आरती काली माता जी की

आरती काली माता जी की

आरती

आरती काली माता जी की

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,हाथ जोड तेरे द्वार खड़े I
पान सुपारी ध्वजा नारियल, ले ज्वाला तेरी भेट धरे II
सुन जगदम्बे न कर विलम्बे, संतन के भडांर भरे I
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे II

बुद्धि विधाता तू जग माता, मेरा कारज सिद्ध करें I
चरण कमल का लिया आसरा, शरण तुम्हारी आन पड़े II
जब जब भीड पडी भक्तन पर, तब तब आप सहाय करे I
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे II

गुरु के वार सकल जग मोहयो, तरूणी रूप अनूप धरे I
माता होकर पुत्र खिलावे, कही भार्या भोग करे II
शुक्र सुखदाई सदा सहाय, संत खड़े जयकार करे I
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे II

ब्रह्मा विष्णु महेश फल लिये, भेट देन तेरे द्वार खड़े I
अटल सिंहासन बैठी मेरी माता, सिर सोने का छत्र फिरे II
वार शनिचर कुकम बरणो, जब लुंकड़ पर हुकुम करे I
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे II

खड्ग खप्पर त्रिशूल हाथ लिये, रक्तबीज को भस्म करे I
शुम्भ निशुम्भ को क्षण में मारे, महिषासुर को पकड़ दले II
आदित वारी आदि भवानी, जन अपने को कष्ट हरे I
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे II

कुपित होकर दानव मारे, चण्ड मुण्ड सब चूर करे I
जब तुम देखी दया रूप हो, पल में संकट दूर करे II
सौम्य स्वभाव धरयो मेरी माता, जन की अर्ज कबूल करे I
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे II

सात बार की महिमा बरनी, सब गुण कौन बखान करे I
सिंह पीठ पर चढी भवानी, अटल भवन में राज्य करे II
दर्शन पावे मंगल गावे, सिद्ध साधक तेरी भेट धरे I
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे II

ब्रह्मा वेद पढ़े तेरे द्वारे, शिव शंकर हरी ध्यान धरे I
इन्द्र कृष्ण तेरी करे आरती, चंवर कुबेर डुलाय रहे II
जय जननी जय मातु भवानी, अटल भवन में राज्य करे I
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, जय काली कल्याण करे II

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा, हाथ जोड तेरे द्वार खड़े I
पान सुपारी ध्वजा नारियल, ले ज्वाला तेरी भेट धरे II

Please Share This Article

वेद पुराण

Related Posts

मां गंगा आरती

वेद पुराण

मां गंगा आरती

Read More
शुक्रवार आरती

वेद पुराण

शुक्रवार आरती

Read More
महालक्ष्मी आरती

वेद पुराण

महालक्ष्मी आरती

Read More

Leave a Comment

SHINEADS BLOG

At Shineads.in, we understand the importance of high-quality design and functionality when it comes to creating stunning websites. However, we also recognize that not everyone has the means to access premium themes and plugins.