श्री लक्ष्मीनारायण जी की आरती

श्री लक्ष्मीनारायण जी की आरती

श्री लक्ष्मीनारायण जी की आरती

जय लक्ष्मी-विष्णो।
जय लक्ष्मी नारायण,
जय लक्ष्मी-विष्णो।
जय माधव, जय श्रीपति,
जय, जय, जय वैष्णो।। जय…।।

जय चम्पा सम-वर्णे
जय नीरद कान्ते।
जय मंद-स्मित-शोभे
जय अद्भुत शान्ते।। जय…।।

कमल वराभय-हस्ते
शंख दिकधारिन।
जय कमलालये वासिनि
गरुड़ासन कारिन।। जय…।।

सच्चिन्मयकरचरणे
सच्चिन्मयमूर्ते।
दिव्यानंद-विलासिनि
जय सुखमयमूर्ते।। जय…।।

तुम त्रिभुवन की माता,
तुम सबके त्राता।
तुम लोकत्रय–जननी,
तुम सबके धाता।। जय…।।

तुम धन–जन–सुख–संपत्ति–
जय देने वाली।
परमानन्द–बिधाता
तुम हो वनमाली।। जय…।।

तुम हो सुमति घरों में,
तुम सबके स्वामी।
चेतन और अचेतन के
अंतर्यामी।। जय…।।

शरणागत हूँ,
मुझ पर कृपा करो माता।
जय लक्ष्मी-नारायण
नव-मंगल-दाता।। जय…।।

कॉपीराइट : हमारी वैबसाइट के द्वारा जो भी पोस्ट सांझा की जा रही है वह इंटरनेट पर कहीं न कहीं पहले से अस्तित्व में है। अगर हमारी वैबसाइट पर आपका कोई कॉपीराइट मटिरियल पोस्ट हुआ है तो आप हमे उसके बारे में बताए आपका कंटैंट 48 घंटो में हटा दिया जाएगा

कृपया यह भी देखें!

Leave a Comment

Join Us On Telegram How To Download Request Movies & Series

आने वाले त्योहार

सत्यनारायण पूजा कब कब करवा सकते हैं

सफला एकादशी

सफला एकादशी – 2024 जानिए शुभ मुहूर्त

Janmashtami

कृष्ण जन्माष्टमी: आ रहे हैं यशोदा के लाल 2024

जन्माष्टमी विशेष भोग

जन्माष्टमी विशेष भोग – 2024

देवउत्थान एकादशी के शुभ मुहूर्त की जानकारी

छट

छठ पर्व क्यों मनाया जाता है और क्या है इसका महत्व

Latest Series

कैसा रहेगा 2025! देखें वार्षिक राशिफल

2025 सम्पूर्ण विवाह मुहूर्त

2025 सम्पूर्ण विवाह मुहूर्त

सत्यनारायण पूजा कब कब करवा सकते हैं

सफला एकादशी

सफला एकादशी – 2024 जानिए शुभ मुहूर्त

अध्यात्मरामायण

Janmashtami

कृष्ण जन्माष्टमी: आ रहे हैं यशोदा के लाल 2024