आरती श्री जाहरवीर जी की

आरती श्री जाहरवीर जी की

आरती श्री जाहरवीर जी की

जय जय जाहरवीर हरे,जय जय गूगा वीर हरे
धरती पर आ कर भक्तों के दुख दूर करे॥

जय जय जाहरवीर हरे॥

जो कोई भक्ति करे प्रेम से हां जी करे प्रेम से
भागे दुख परे विघ्न हरे,मंगल के दाता तन का कष्ट हरे।

जय जय जाहरवीर हरे॥

जेवर राव के पुत्र कहाई रानी बाछल माता
बागड़ जन्म लिया वीर ने जय-जयकार करे॥

जय जय जाहरवीर हरे॥

धर्म की बेल बढ़ाई निश दिनतपस्या रोज करे
दुष्ट जनों को दंड दिया जग में रहे आप खरे॥

जय जय जाहरवीर हरे॥

सत्य अहिंसा का व्रत धारा झूठ से आप डरे
वचन भंग को बुरा समझकर घर से आप निकरे॥

जय जय जाहरवीर हरे॥

माड़ी में तुम करी तपस्याअचरज सभी करे
चारों दिशाओं में भक्त आ रहे आशा लिए उतरे॥

जय जय जाहरवीर हरे॥

भवन पधारो अटल क्षेत्र कहा भक्तों की सेवा करे
प्रेम से सेवा करे जो कोई धन के भंडार भरे॥

जय जय जाहरवीर हरे॥

तन मन धन अर्पण करकेभक्ति प्राप्त करें
भादो कृष्ण नौमी के दिनपूजन भक्ति करें॥

जय जय जाहरवीर हरे॥

Releated Posts

मां गंगा आरती

ओम जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता ।जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता ॥ चंद्रवंशी जोत…

ByByवेद पुराणमार्च 29, 2024

शुक्रवार आरती

आरती लक्ष्मण बालाजी कीअसुर संहारन प्राणपति की जगमग ज्योति अवधपुर राजेशेषाचल पै आप विराजे घंटा ताल पखावज बाजेकोटि…

ByByवेद पुराणमार्च 29, 2024

महालक्ष्मी आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता,मैया जय लक्ष्मी माता। तुमको निशदिन सेवत,हरि विष्णु विधाता॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥ उमा,रमा,ब्रह्माणी,तुम…

ByByवेद पुराणमार्च 29, 2024

श्री विश्वकर्मा आरती

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,जय श्री विश्वकर्मा ।सकल सृष्टि के करता,रक्षक स्तुति धर्मा ॥ जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,जय श्री…

ByByवेद पुराणमार्च 29, 2024

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आरती श्री जाहरवीर जी की - वेद पुराण ज्ञान