• Home
  • त्योहार
  • कृष्ण जन्माष्टमी: आ रहे हैं यशोदा के लाल 2024
Janmashtami

कृष्ण जन्माष्टमी: आ रहे हैं यशोदा के लाल 2024

दर्शकों नमस्कार, वेद पुराण में आपका स्वागत है।

| कृष्ण जन्माष्टमीः आ रहे हैं यशोदा के लाल |

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार कृष्ण भक्तों के लिए एक उत्सव के समान होता है, जिसे हर हिंदू घर में पूरी भक्ति और आस्था के साथ मनाया जाता है। इस दौरान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की ज़ोरों-शोरों से तैयारियां की जाती हैं, साथ ही भक्त शुभ मुहूर्त में भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं, और उनके जन्म का उत्सव मनाते हैं। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को द्वापर युग में हुआ था। हमारे पंचांग और गणनाओं की माने तो यह हमारे कन्हैया का 5251वाँ जन्मोत्सव होगा।

| कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ मुहूर्त

  • अष्टमी प्रारंभः 26 अगस्त 03:39 AM पर
  • अष्टमी समापन: 27 अगस्त 02:19 AM पर
  • रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भः 26 अगस्त, 03:55 PM पर
  • रोहिणी नक्षत्र समापन: 27 अगस्त, 03:38 PM पर
  • दही हांडी उत्सवः 27 अगस्त, मंगलवार
  • निशिता काल पूजा का समयः 26 अगस्त 11:37 PM से 27 अगस्त 12:22 AM तक
  • पारण समय – 03:38 पी एम, अगस्त 27 के बाद
  • वैकल्पिक पारण समय: 27 अगस्त, मंगलवार 05:37 AM
  • निशिताकाल पूजा के बाद पारण: 27 अगस्त, मंगलवार 12:22 AM के बाद

यदि आप इस कृष्ण जन्माष्टमी मथुरा जाने वाले हैं तो हम आपको कुछ ध्यान रखने वाली बाते बता रहे हैं:-

  • श्रद्धालुओं के लिए 20 स्थानों पर पार्किंग

मथुरा में 74 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 20 जगहों पर पार्किंग का प्रबंध किया गया है। ट्रैफिक डायवर्जन के चलते शहर में भारी और चार पहिया वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। गोवर्धन चौराहा और मंडी चौराहे से भूतेश्वर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन और चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

  • दोपहिया और अन्य वाहनों पर प्रतिबंध

भूतेश्वर से जन्मभूमि की ओर जाने वाले मार्ग पर दो पहिया वाहन, टेंपो, और ई-रिक्शा चलाने पर प्रतिबंध होगा। मसानी चौराहे से जन्मभूमि की ओर जाने वाले भारी वाहन, टेंपो, ई-रिक्शा, और दो पहिया वाहन भी नहीं जा सकेंगे। वीवीआईपी और वीआईपी के लिए जन्मस्थान के पास पोतरा कुंड पर पार्किंग का इंतजाम किया गया है। दिल्ली-आगरा हाइवे, एक्सप्रेस-वे, और वृंदावन की ओर से आने वाले वाहनों के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

  • वृंदावन में वाहनों की नो एंट्री

वृंदावन में जन्माष्टमी के दिन वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी। एक्सप्रेस-वे की ओर से आने वाले वाहन पागल बाबा तिराहे से आगे नहीं जा पाएंगे। दिल्ली-आगरा हाइवे से छटीकरा होकर आने वाले भारी वाहनों को वैष्णोदेवी मंदिर पर ही रोक दिया जाएगा और रुक्मिणी विहार मल्टीलेवल पार्किंग से आगे किसी भी चार पहिया वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। तो ये थी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मुहूर्त व तिथि से जुड़ी पूरी जानकारी। आप इस पर्व पर विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करें। हमारी कामना है कि यशोदा नंदन आप पर अपनी कृपा सदैव बनाए रखें।

ऐसे ही व्रत, त्यौहार व अन्य धार्मिक जानकारियों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ

Source – श्रीमंदिर

Releated Posts

जन्माष्टमी विशेष भोग – 2024

जन्माष्टमी विशेष भोग: – जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण को कुछ विशेष तरह के व्यंजन (भोग) चड़ाए जाते…

ByByवेद पुराणअगस्त 24, 2024

देवउत्थान एकादशी के शुभ मुहूर्त की जानकारी

देवउत्थान एकादशी इस धार्मिक मंच पर आपका स्वागत है। साल में पड़ने वाली 24 एकादशियों में से देवउत्थान…

ByByवेद पुराणनवम्बर 18, 2023

छठ पर्व क्यों मनाया जाता है और क्या है इसका महत्व

छठ पर्व प्राकृतिक सौंदर्य, पारिवारिक सुख-समृद्धी तथा मनोवांछित फल प्राप्त करने के लिए मनाए जाने वाला एक महत्वपूर्ण…

ByByवेद पुराणनवम्बर 16, 2023

भाई दूज तिलक विधि 2023

भाई दूज तिलक – भाई दूज के दिन सभी बहनें अपने भाई को भोज के लिए निमंत्रित करती…

ByByवेद पुराणनवम्बर 14, 2023

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

कृष्ण जन्माष्टमी: आ रहे हैं यशोदा के लाल 2024 - वेद पुराण ज्ञान